
हांगकांग - Hong Kong
हांगकांग-
हांगकांग , चीन का एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र -Special Administrative Region(SAR) है, जिसका क्षेत्रफल 1,104 वर्ग किमी है, और जनसंख्या लगभग 80,00,000 है। यह मुख्यतया द्वीपों से मिलकर बना है। सन 1842 में हुए पहले आंग्ल-चीनी युद्ध के पश्चात् चिंग साम्राज्य ने इस हिस्से को ब्रिटेन को सौंप दिया। तथा 155 साल तक उपनिवेश बने रहने के पश्चात सन 1997 में हांगकांग चीन को कुछ शर्तो पर वापस दे दिया।
![]() |
हांग कांग |
हांगकांग तथा चीन
हांगकांग पर हुए 1984 के चीन तथा ब्रिटिश की संयुक्त घोषणा के पश्चात यह तय किया गया की हांगकांग को चीन को दे दिया जायेगा तथा हांगकांग को चीन की "एक देश, दो नीति" के तहत 50 साल के लिए अपनाया जाएगा, इसका मतलब यह हुआ कि विदेशी तथा रक्षा मामलो को छोड़ हांगकांग 50 वर्ष तक स्वायत्ता का आनंद ले सकेगा, अर्थात हांगकांग की अपनी प्रशाशनिक प्रणाली हो सकती है, इसके तहत एक अलग संविधान हांगकांग के लिए बनाया गया जिसे बेसिक लॉ भी कहा जाता है। चीन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह एक बंदरगाह है, जहाँ से व्यापार करना बहुत आसान हो जाएगा ,और सन 1950 में यह एक व्यस्त व्यापारिक बंदरगाह और विनिर्माण का केंद्र बन गया था, जिससे इसकी अर्थव्यवस्था में काफी उछाल आ गया था, और इसके द्वारा चीन अपनी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करना चाहता था। परन्तु इस मामले में हांगकांग के लोगो की अवधारणा कुछ अलग थी, वो हांगकांग को एक स्वतन्त्र देश बनाना चाहते थे, और दूसरी और चीन में लोकतंत्र की खस्ता हालत है, इसलिए वह चीन के साथ नहीं जुड़ना चाहते थे, चीन में मौलिक अधिकारों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा चुका है।
हांगकांग में आंदोलन
इन आंदोलनों की नीव सन 1997 में पड़ गयी थी, जब हांगकांग को चीन को दे दिया तथा चीन को हांगकांग के केवल रक्षा तथा विदेशी मामलो को देखने का अधिकार था,तथा 1984 के तहत चीन की यह जिम्मेदारी थी की वह 50 वर्ष (2047) तक हांगकांग में स्वतंत्रता तथा कानून को बरकार रखे। परन्तु वर्ष 2014 में हुए अम्ब्रेला मूवमेंट में प्रदर्शन कर रहे लोगो को चीन ने जेल में डाल दिया तथा स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले एक राजनैतिक पार्टी को बंद करवा दिया, जिसने हांगकांग की स्वंत्रता की नींव को हिला के रख दिया। 2014 से लगातार वहां पर आंदोलन किये जा रहे है।
0 Response to "हांगकांग - Hong Kong"
टिप्पणी पोस्ट करें
if you have any doubt or suggestions please let me know.